पैराडाइज़ अकेडमी हाई स्कूल में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

News Hindi Samachar

हरिद्वार। नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार की ओर से ब्लॉक भगवानपुर के पैराडाइज़ अकेडमी हाई स्कूल बुधवा शाहिद में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे श्री शत्रुजीत जी के युवाओं को फिट इंडिया के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। नेहरू युवा केन्द्र से जिला युवा समन्वय अधिकारी श्री हिमांशु सिंह राठौड़ जी ने युवाओ को कर्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है, युवाओ को आगे बढ़कर देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिये। नव प्रभात विकास समिति से डॉ जसवंत सिंह चौहान जी ने युवाओ को जल संरक्षण के विषय मे जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान फिट इंडिया, जल संरक्षण यातायात प्रबंधन के विषयों पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान यूथ क्लब से रोहित पाल, साक्षी सैनी, सुभाष चंद राठौड़, बीना सैनी, कुसुम असवानी, IIT रुड़की से अमन जी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

महाराज ने की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी से भेंट कर राष्ट्रीय राजमार्ग सुदृढ़ीकरण की मांग

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री चैबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने नई दिल्ली स्थित केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हें अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत से अवगत कराते हुए जर्जर मार्गों के सुदृढ़ीकरण की मांग की। उनके […]

You May Like