परीक्षाओं में नकल के विरोध में युवाओं ने निकाली विशाल रैली

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंड में हो रहे भर्ती घपलों पर युवाओं ने एक विशाल रैली निकाली। प्रदेश भर से विरोधी दलों से जुड़े युवा और बेरोजगार बुधवार को परेड मैदान पहुंचे, जहां रैली निकाल कर परीक्षाओं हुई धांधली का विरोध तथा सीबीआई से जांच की मांग की। युवा परेड मैदान से हाथों में तख्तियां लेकर तिब्बती बाजार, लैंसडौन चौक, कनक चौक होते हुए सचिवालय जाना चाहते थे लेकिन सचिवालय से पहले ही पुलिस ने अवरोध लगाकर उन्हें रोक लिया जहां युवा सड़क पर ही धरने पर बैठक गए। प्रदेश में नौकरियों में हो रही धांधलियों को लेकर नाराज युवा ‘हाकम सिंह को फांसी दो’ जैसे नारे लगा रहे थे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार भर्ती परीक्षाओं की जांच के नाम पर बेरोजगारों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद प्रदेश में हुई सभी भर्ती परीक्षाओं की जांच और घोटालों में लिप्त सभी आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस रैली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, भारतीय संवैधानिक अधिकार मंच, उत्तराखंड क्रांति दल, सपा, बसपा तथा वामपंथी दल व अन्य क्षेत्रीय दलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। बॉबी पंवार का कहना था कि अब और बड़ा आंदोलन किया जाएगा ताकि सरकार सीबीआई जांच को मजबूर हो जाए और युवाओं को न्याय मिले।
Next Post

खपले घोटालों को लेकर चमोली के खेल प्रेमियों ने कराई प्राथमिकी

गोपेश्वर: चमोली जिले के खेल प्रेमियों की ओर से बुधवार को उत्तराचंल ओलम्पिक एसोसिएशन की ओर से 12 से 18 फरवरी 2004 के मध्य विभिन्न जिलों में करवाये ओलम्पिक खेलों में एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष राजीव मेहता और उनकी धर्मपत्नी दीपा मेहता की ओर से की कई कथित वित्तीय अनियमितताओं […]

You May Like