अनारकली थीम पर दून संस्कृति की महिलाओं ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम

News Hindi Samachar

देहरादून। आज दून संस्कृति ने अनारकली थीम पर बहुत सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी सदस्य अनारकली थीम पर तैयार होकर आए। प्रिया गुलाटी, मधु सिंघला एवम् सिंधु गुप्ता जी ने जज की भूमिका निभाई। दीपा प्रसाद प्रथम, सोनिका पहवा द्वितीय एवम् प्रीति गुप्ता तृतीय रही।
कल्पना अग्रवाल, गुलशन सरीन, दीपा प्रसाद, सोनिका पहवा एवम् प्रीति गुप्ता द्वारा अनारकली थीम पर एक कब्बाली की प्रस्तुति दी गई। फाउंडर एवम् डायरेक्टर डॉ रमा गोयल एवम् अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल जी ने सभी विजेताओं एवम् परफॉर्मर्स को गिफ्ट दिए।
साथ ही अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल जी ने अपनी कार्यकारणी की भी घोषणा की।

Next Post

हरिद्वार में ब्राह्मण हुंकार सम्मेलन 26 सितंबर कोः विशाल शर्मा

हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि महासभा के तत्वावधान में आगामी 26 सितंबर को 11 बजे पूर्वान्ह सुभाष गढ़, ज्वालापुर, हरिद्वार में विशाल ब्राह्मण हुंकार सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में प्रदेश भर से ब्राह्मण भारी संख्या में शिरकत करेंगे। […]

You May Like