अपने ही पिता ने बेटे को नदी में दिया धक्का, पुलिस को कहा- सेल्फी लेते फिसला था पैर

News Hindi Samachar

गुजरात में एक व्यक्ति ने अपने बेटे को नदी में धकेल कर जान ले ली।अधिकारी के अनुसार मंगलवार को इस लड़के शव बरामद किया गया जिसके बाद आरोपी केा गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूरत। गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति ने 12 साल के अपने बेटे को कथित रूप से नदी में धकेल कर मार डाला एवं दावा किया कि उसका बेटा सेल्फी लेते हुए नदी में गिर गया। रांदेर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सईद इलयास शेख को 31 अक्टूबर को तापी नदी में अपने बेटे जाकिर को कथित रूप से धकेल देने को लेकर मंगलवार गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित रूप से उस लड़के को अपना बेटा मानने से इनकार कर दिया और दावा किया कि घरेलू कलह की वजह से जब उसकी पत्नी तीन साल तक अपने मायके रही तब उसका किसी के साथ अवैध संबंध बन गया था। अधिकारी के मुताबिक शेख ने बताया कि उसने जाकिर की हत्या करने की ठान ली थी क्योंकि जाकिर ने शेख को नहीं, बल्कि उसकी पत्नी के कथित प्रेमी को अपना पिता स्वीकार किया था। अधिकारी के अनुसार मंगलवार को इस लड़के शव बरामद किया गया जिसके बाद आरोपी केा गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Post

अयोध्या में अद्भुत, भव्य, अलौकिक दिवाली, 12 लाख दीयों से जगमग हुई राम नगरी, बना विश्व रिकॉर्ड

अयोध्या में सरयू घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हमने 9 लाख दीप राम की पैड़ी और 3 लाख दीप अयोध्या के मठ और मंदिरों में जगमगाए हैं। इससे भी बड़ी संख्या में दीप जगह-जगह जले हैं। अयोध्या अब एक नई सांस्कृतिक नगरी के रूप […]

You May Like