आईसीएसई, आईएससी की 10वीं की परीक्षा में दून के आदि गुप्ता ने हासिल की आल इंडिया स्तर पर दूसरी रैंक

देहरादून: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से आज रविवार को दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। उत्तराखंड में 10वीं में एक छात्र ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र आदि गुप्ता ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की। वहीं, आदि उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहे। 12वीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में देहरादून के छह छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इसमें दो छात्राओं ने उत्तराखंड में पहला, दो छात्राओं ने दूसरा व दो छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
तीस्ता द्विवेदी (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं। नंदिनी जालान (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं। हिमांशी गुप्ता (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 98.75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं। समृद्धि सेठी (ब्राइटलैंड्स स्कूल)  98.75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं। हर्षवर्धन सैनी (समरवैली स्कूल) 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे। वैभव बर्थवाल (ब्राइटलैंड्स स्कूल) 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे।
12 मई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ छात्रों ने ऑनलाइन अपना रिजल्ट देखा और कुछ ही देर में जश्न मनाने स्कूल पहुंच गए।
पटेलनगर निवासी आदि ने बिना किसी ट्यूशन के 10वीं की पढ़ाई की। स्कूल में जो पढ़ाया जाता था, उस पर वह विशेष ध्यान देते थे। घर पर उसका रिवीजन करते थे। उन्होंने घर पर दो से तीन घंटे रोजाना पढ़ाई की। उन्होंने कभी भी पढ़ाई का तनाव नहीं लिया। आदि का कहना है कि पढ़ाई के दौरान कीवर्ड्स बहुत जरूरी होते हैं। वह बायोलॉजी और इंग्लिश में कीवर्ड्स याद कर लेते थे। इसके अलावा साइंस और मैथ में कांसेप्ट क्लियर होना चाहिए। इससे पढ़ाई और एग्जाम में आसानी रहती है। उनके पास हिंदी, साइंस, मैथ, इंग्लिश, कंप्यूटर, इतिहास और भूगोल विषय थे। उन्होंने बताया कि उन्हें गणित, इंग्लिश लिट्रेचर, कंप्यूटर पढ़ना अच्छा लगता है। यही वजह है कि इन सभी विषय में 100 में 100 नंबर आए हैं। इसके साथ ही हिंदी पर भी मेरी कमांड अच्छी है। हिंदी में 100 में 98 नंबर आए हैं। आदि के अनुसार 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय चुनेंगे। इसके ही वह जेईई की तैयारी करेंगे। वह कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं। आदि के पिता अभिषेक गुप्ता सेलाकुई स्थित मानसिक चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हैं और मां डॉ. काजल गुप्ता एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

Next Post

आज का पंचांग, 15 मई 2023

धर्मः राष्ट्रीय मिति वैशाख 25, शक संवत 1945, ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी, सोमवार, विक्रम संवत् 2080। सौर ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 01। शव्वाल-24, हिजरी 1444 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 15 मई सन 2023 ई०। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु। यूपी नगर निकाय चुनाव लाइव अपडेट राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट […]

You May Like