आगामी विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए: मुख्य विकास अधिकारी

News Hindi Samachar

चमोली। मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप वरूण चैधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सफल बनाने के लिए मतदान के प्रति जन जागरूकता हेतु स्वीप कोर कमेटी के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि युवा मतदाता विशेषकर 18 से 19 वर्ष और ऐसे सभी अर्ह मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में अभी दर्ज नही हुआ है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए जागरूक किया जाए। दिब्यांग एवं वृद्व मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। पिछले निवार्चन में कम मतदान वाले बूथों पर विशेष फोकस किया जाए।

उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के समन्वय अधिकारी को बूथ लेवल तक मतदाता जागरूकता हेतु होर्डिंग्स, पम्पलेट, पोस्टर, बैनर, स्टीकर, वॉल पेन्टिंग इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। निकाय क्षेत्रों के वाहनों में थीम आधारित ओडियोंध्वीडियों जिंगल व स्लोगन के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करें। सभी तहसील, ब्लाक, कॉलेजों एवं जिले के प्रमुख स्थलों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए। सामाचार पत्रों, केबल टीवी, चित्रकला प्रतियोगिता एवं सिलेब्रिटी के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से लोगों मतदान संबधी जानकारी दी जाए। जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान मतदाताओं को ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य निर्वाचन उपकरणों की जानकारी देने के साथ-साथ कोविड-19 नियमों का भी पालन सुनिश्चत किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, डीईओ बेसिकध्समन्वयक स्वीप एनके हल्दियानी, जिला बचत अधिकारीध्सह समन्वयक स्वीप अर्शित गोदवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

विदित हो कि विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ में 52398 पुरूष, 48995 महिला तथा 1 थर्ड जेंडर सहित 101394 मतदाता पंजीकृत है। थराली विधानसभा में 52137 पुरूष व 49167 महिला सहित 101304 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा में 46326 पुरूष और 46060 महिला सहित 92386 मतदाता पंजीकृत है। विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ में 1002, थराली में 1053 तथा कर्णप्रयाग में 793 दिब्यांग मतदाता पंजीकृत है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची में सभी के नाम दर्ज करने, मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये जाने हेतु 01 सितंबर से 15 सितम्बर,2021 तक सभी 558 मतदेय स्थलों पर बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर सत्यापन कराया जा रहा है। युवा एवं छूटे हुए अर्ह नागरिक अपना पंजीकरण करा सकते है। किसी भी समस्या या जानकारी के लिए निर्वाचन कार्यालय के ट्रोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

Next Post

एसजेवीएन को डन एंड ब्रैडस्ट्रीट-कॉरपोरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया

देहारादून। एसजेवीएन को सर्वश्रेष्ठ उन्नतिपूर्ण निष्पादन-विद्युत की श्रेणी में प्रतिष्ठित डन एंड ब्रैडस्ट्रीट – कॉरपोरेट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भारत की शीर्ष 500 कंपनियां 2021 नामक एक वर्चुअल सम्मेलन में प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. बिबेक देबरॉय, अध्यक्ष, प्रधान मंत्री […]

You May Like