कोरोना के नए वेरिएंट की देश में दस्तक से उत्तराखंड सरकार सतर्क, मास्क पहनना अनिवार्य

News Hindi Samachar
देहरादून: कोरोना के नए वेरिएंट की देश में दस्तक से उत्तराखंड सरकार सतर्क हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शुक्रवार से भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार व श्वसन तंत्र से संबंधित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी कर दी गई है। गुरुवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कोविड की एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) जारी की। सभी डीएम और सीएमओ को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजें। जिससे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता लग सके और उसके प्रसार को रोका जा सके। लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Next Post

गौरा शक्ति योजना में 45,216 महिलाएं पुलिस सुरक्षा में: अपर मुख्य सचिव

देहरादून: गौरा शक्ति योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वालीं लगभग 45,216 महिलाएं पुलिस सुरक्षा में स्वयं ही आ गई हैं। महिला पुलिसकर्मी इन महिलाओं से समन्वय कर उनकी शिकायतों का समाधान करते हुए उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं। जनपद के पुलिस अधिकारियों को भी इस अभियान में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में काम […]

You May Like