खाई में गिरा वाहन, एक घायल, दुसरा लापता

News Hindi Samachar

उत्तरकाशी: शनिवार सुबह एक यूटीलिटी वाहन के खाई में गिर जाने एक व्यक्ति घायल हो गया वहीं दूसरा लापता बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीमों द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाकर दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वारीगाड में एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति घायल हो गया है, जबकि दूसरा लापता है।

सूचना मिलने पर पुलिस और 108 आपातकालीन सेवा की तत्परता से मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने दुर्घटना के संदर्भ में त्वरित कदम उठाए हैं और लापता व्यक्ति की खोज की जा रही है।
Next Post

सीएम ने किया बागेश्वर उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए जहां एक बार फिर बागेश्वर उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया, वहीं कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की गलती […]

You May Like