चार राज्यों में भाजपा बहुमत लाएगी, पंजाब में कांग्रेस सत्ता गंवाएगी

News Hindi Samachar

एबीपी न्यूज के सी वोटर ने जनता का रुख जानने के लिए इन पांचों राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब) में 1 लाख 7 हजार से अधिक लोगों पर सर्वे किया है।

नयी दिल्ली। अगले साल देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा के चुनाव हैं। साल के शुरुआत में ही इन राज्यों में चुनाव होंगे और यही वजह है कि तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कुछ महीने पहले से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनावी माहौल को भांपते हुए सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए सर्वे किया है और इन पांच राज्यों के जनता की सियासी नब्ज टटोलने की कोशिश की गई है। सर्वे में ये जानने का प्रयास किया गया कि इन चुनावी राज्यों में किस पार्टी को सत्ता मिल सकती है और कौन सत्ता से बदखल हो सकता है। एबीपी न्यूज के सी वोटर ने जनता का रुख जानने के लिए इन पांचों राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब) में 1 लाख 7 हजार से अधिक लोगों पर सर्वे किया है।

उत्तर प्रदेश में खिलेगा कमल

राजनीतिक हलको में इस कहावत की चर्चा हमेशा होती है कि देश की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। सबसे ज्यादा लोकसभा और विधानसभा सीटों को समेटे इस प्रदेश ने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री भी दिए हैं। इसलिए सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश पर सबसे ज्यादा रहती है। यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ने हैं। लोगों को यूपी को लेकर अपनी-अपनी राय है। किसी का मानना है कि बीजेपी योगी के नेतृत्व में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से जीतकर आएगी तो वहीं कुछ लोगों को अखिलेश की वापसी की भी उम्मीद है। एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के अनुसार यूपी में बीजेपी को 213 से 221 सीट मिलने का अनुमान है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 152 से 160 सीटें मिलती दिख रही है। बीएसपी को 16 से 20 सीटें और कांग्रेस को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। जबकि अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जा सकती हैं।

कांग्रेस को गंवानी पड़ेगी पंजाब की सत्ता?

बात अगर पंजाब की करे तो सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पंजाब में कुल विधानसभा की 117 सीटें हैं जिनमें से आप को 47 से 53 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में कैप्टन के नेतृत्व में यहां 70 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन सर्वे के अनुसार कांग्रेस इस बार पंजाब में 42 से 50 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। शिरोमणि अकाली दल को 16-24 और बीजेपी व अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है।

उत्तराखंड में कांटे की टक्कर के बीच बाजी मारती बीजेपी

उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच हमेशा से मुकाबला कांटे का ही रहा है। सर्वे के अनुसार इस बार के चुनाव में भी स्थिति ऐसी ही बनती दिख रही है। सी वोटर के सर्वे के अनुसार बीजेपी को 36-40 सीटें वहीं कांग्रेस को 30-34 और आप को 0-2 के बीच सीट मिल सकती है। बता दें कि उत्तराखंड में कुल सीटों की संख्या 70 है।

गोवा में भी बहुमत के आसार

गोवा में बीजेपी को 19-23 सीटें मिल सकती है। जबकि कांग्रेस के खाते में 2 से 6 सीट जा सकती है। आम आदमी पार्टी को 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि अन्य के पास 4 से 12 सीटें जा सकती हैं। बता दें कि गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं।

मणिपुर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

सर्वे के अनुसार मणिपुर में बीजेपी को 25 से 29 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि ये बहुमत के आंकड़े से थोड़ा कम है। मणिपुर में सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की आवश्यकता होती है। मणिपुर में कांग्रेस को 20-24 सीटें जबकि एनपीएफ को 4 से 8 सीटें और अन्य को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं।

Next Post

पीएम मोदी किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन देश के लिए गौरवपूर्ण इतिहास और वैभवशाली भविष्य के संगम का दिन है। भारतीय रेल का भविष्य कितना आधुनिक है। कितना उज्जवल है। इसका प्रतिबिंब भोपाल के इस भव्य रेलवे स्टेशन में जो भी आएगा, उसे दिखाई देगा। भोपाल। राजधानी भोपाल में […]

You May Like