टिकरी पीवीसी बाजार में प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

News Hindi Samachar
नई दिल्ली:  टिकरी पीवीसी बाजार में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी। 26 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एस.के. दुआ (उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी) ने बताया कि सूचना मिलते ही 26 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तेज हवा के कारण आग जल्दी फैल रही थी। इस आग को मध्यम श्रेणी का घोषित किया गया है। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। स्थिति कंट्रोल में है। बाहरी दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में शुक्रवार देर रात प्लास्टिक के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने की सूचना शुक्रवार देर रात एक बजकर 24 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 26 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी अभी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं।
Next Post

राजधानी तेल अवीव में आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत

तेल अवीव:  इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक अटैक हो रहे हैं। इजराइल के तेल अवीव में फिलिस्तीन ने अटैक किए हैं। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले अल-अक्सा मस्जिद पर इजरायल के एक्शन के बाद आतंकी संगठन […]

You May Like