टिहरी में गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में हुई दो लोगों की मौत

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार की सुबह गजा-खाड़ी मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, कार चार सौ से पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिरी है। गजा तहसील के अंतर्गत गजा-खाड़ी मोटर मार्ग पर गजा से दो किमी खाड़ी की ओर कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई।

कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही चंबा से 108 एंबुलेंस और पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हुई। लेकिन दोनों की मौके ही मौत हो गई।

Next Post

28 मई 2023, आज का पंचांग

-आचार्य कृष्णदत्त शर्मा राष्ट्रीय मिति ज्येष्ठ 07, शक संवत् 1945, ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी, रविवार, विक्रम संवत् 2080। सौर ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 14। जिल्काद 07, हिजरी 1445 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 28 मई सन् 2023 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु। राहुकाल सायं 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे […]

You May Like