यूकेडी कार्यालय में जमकर बवाल,पुलिस बल तैनात

News Hindi Samachar

देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड क्रांतिदल के दफ्तर मेें दो गुटों में जमकर बवाल हो गया। यहां आपस में दो गुट भिड़ गए और नारेबाजी करने लगे। हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची। लोगों को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों गुटों के लोगों का हंगामा जारी रहा।

आरोप है कि पार्टी से निष्कासित किए गए शिव प्रसाद सेमवाल गुट ने रात में ऑफिस पर कब्जा कर लिया। इससे दूसरे गुट के लोग नाराज होकर हंगामा करने लगे। यहां लोगों ने गेट तोड़ने का भी प्रयास किया। जीएमएस रोड स्थित एक फार्म हाउस में दूसरे गुट का अधिवेशन चल रहा था।

खबर मिलते ही यह गुट भी मौके पर पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया। सीओ सिटी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स  पहुंची। सीओ सिटी नीरज सेमवाल शिव प्रसाद सेमवाल को समझाते रहे।

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे पर लगाई 2 दिन की रोक

नई दिल्ली: सोमवार 24 जुलाई को शुरू हुआ ज्ञानवापी सर्वे अचानक थोड़ी देर बाद ही रुक गया। हिंदू पक्ष इस सर्वे में अपना पूरा सहयोग कर रहा है लेकिन मुस्लिम पक्ष की ओर से इस सर्वे की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद […]

You May Like