सुरजेवाला ने बिजली संकट के लिए खट्टर सरकार पर साधा निशाना, बोले-भीषण गर्मी से पीड़ित हैं लोग

News Hindi Samachar

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य में ‘बिजली संकट’ के लिए उसे दोषी ठहराया तथा कहा कि भारी बिजली कटौती से लोग पेरशान हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अपर्याप्त बिजली आपूर्ति के कारण किसानों के अलावा, खासकर अम्बाला, यमुनानगर, कुंडली, फरीदाबाद और गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी है। सुरजेवाला ने यहां मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘हरियाणा फिलहाल मांग और आपूर्ति के बीच के बड़े अंतर के कारण सबसे खराब बिजली संकट के दौर से गुजर रहा है।’’

उन्होंने दावा किया, “लोग हर दिन 12 घंटे या उससे अधिक की अप्रत्याशित बिजली कटौती के साथ भीषण गर्मी में पीड़ित हैं।” उन्होंने कहा कि जुलाई और सितंबर के बीच राज्य में बिजली की मांग 12,000 मेगावाट तक पहुंच जाती है और राज्य में बिजली की 3,000 से 4,000 मेगावाट की कमी है। सुरजेवाला ने राज्य की भाजपा-जेजेपी सरकार से सवाल किया, “राज्य को अडानी पावर मुंद्रा से 1,424 मेगावाट बिजली क्यों नहीं मिल रही है और उसने 2021 से अनुबंधित बिजली की आपूर्ति नहीं करने के लिए कंपनी के खिलाफ क्या कार्रवाई की है?”

उन्होंने कहा कि अडानी पावर और हरियाणा के बीच 2.94 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली की खरीद के लिए 2008 में बिजली खरीद समझौता हुआ था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे राज्य सरकार पर बहुत अधिक दरों पर अल्पकालिक बिजली खरीदने और राज्य के खजाने पर अधिक बोझ डालने का आरोप लगाया। उन्होंने खट्टर सरकार पर पिछले आठ साल में एक भी यूनिट बिजली नहीं बढ़ाने का आरोप लगाया. कुछ दिन पहले हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा था कि राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है और सरकार को 12 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से राज्य के बाहर से बिजली खरीदनी पड़े तो भी बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

Next Post

अमित शाह दिल्ली को सांप्रदायिक हिंसा से बचाने में असफल रहे: पवार

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली की सांप्रदायिक दंगों से रक्षा नहीं कर सके। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राकांपा की रैली को संबोधित करते हुए पवार ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली […]

You May Like