अवैध खनन के खिलाफ वन महकमा सख्त, एक ट्रक को किया सीज

News Hindi Samachar

हल्द्वानी: वन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया है। विभाग की इस कार्रवाई में तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज की टीम ने बीती देर रात अवैध खनन में लिप्त एक ट्रक को पकड़ा है। वन विभाग की टीम ने पकड़े गए। ट्रक को सीज कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि वन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी के लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग के गौरापड़ाव के पास एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली और ट्रक में उप खनिज लदा हुआ था।

टीम ने जब चालक से उप खनिज से संबंधित कोई दस्तावेज दिखाने को कहा तो चालक मौके पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिस पर टीम ने ट्रक को सीज कर वन परिसर में ले जाकर खड़ा कर दिया। साथ ही मामले में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है कि वो उप खनिज कहां से ला रहा था। उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

मौसम ने करवट बदली फिर बर्फबारी के आसार

देहरादून:  रविवार सुबह से ही सूबे में मौसम का मिजाज बिगड़ा दिखा। राजधानी देहरादून में धुंध छाई हुइ रही तो प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहा। कुछ हिस्सों में हल्की धूप खिली। वहीं, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जाताया है। राज्य […]

You May Like