कंबल के गोदाम में लगी भीषण आग

हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई । ज्वालापुर कोतवाली के पास बाल्मीकि बस्ती में कंबल के गोदाम में अचानक आग लग गई । आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दी । आग लगते ही मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने में जुट गए साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई । जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया कंबल के गोदाम में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है । अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जंक कर रहा है। सीएफओ अभिनव त्यागी का कहना है कि अग्निशमन विभाग को सूचना मिली थी कि दो दुकानों में भीषण आग लगी है मौके पर तीन फायर विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया कंबल गोदाम होने के कारण आग फैल गई । मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग द्वारा गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रिकल सामान को तुरंत बाहर निकालने के बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया आग लगने के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है ।
Next Post

फाइनल की शोभा बढ़ाएंगे ये तीन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, एशिया कप आयोजन पर होगा फैसला

मुंबई: एशिया कप 2023 के ‘हाइब्रिड’ आयोजन की अटकलों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल के दौरान रविवार को इस टूर्नामेंट पर अंतिम फैसला ले सकता है। क्रिकबज़ की ओर से गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई […]

You May Like