गन्ना खरीद का नवीनतम मूल्य घोषित न होने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिया धरना

News Hindi Samachar

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला शुगर मिल के गेट पर एक घंटे सांकेतिक घरना दिया। उन्होंने उत्तराखंड में गन्ना खरीद का नवीनतम मूल्य घोषित न होने पर धरना दिया। उनके समर्थन में मौके पर कई कार्यकत्र्ता भी गन्ना लेकर धरने पर मौजूद रहे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि किसानों के सामने अपने उत्पादन के मूल्य को लेकर राष्ट्रव्यापी समस्या है। गन्ना खरीद मूल्य घोषित न होने से किसान बेहद परेशान है। जब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में तो गन्ना मूल्य घोषित कर दिया है तो उत्तराखंड में क्यों देर हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार किसानों की बात को उठा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पेराई सत्र भी समय पर शुरू करना चाहिए और इसके लिए एक कैलेंडर बन जाना चाहिए, जिससे किसान अपनी अगली फसल समय पर बुआई कर सके।

उत्तराखंड सेवानिवृत्त वनाधिकारी, कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार करना चाहिए। पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि उत्तराखंड में किसानों को रासायनिक खाद नहीं मिल पा रही है। उधमसिंह नगर में किसान खाद के लिए भटक रहा है। कहीं, बेमौसम बारिश से धान को नुकसान पहुंचा है, जिसका मुआवजा भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है। इकबालपुर चीनी मिल का अभी तक गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ है। हरीश रावत ने कहा कि किसानों पर जो तीन काले कानून थोपे गए हैं, इससे किसानों का अपना और उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है।

Next Post

जयंती पर याद किए गए वीर शहीद केसरी चंद

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर वीर शहीद केसरी चंद का 102 वे जन्म दिवस के अवसर पर शहीद केसरी चंद के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी के विशेष कार्यधिकारी […]

You May Like