पेपर लीक मामले में फरार भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार का इनाम घोषित

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंड में हुए पेपर लीक मामले के बाद लगातार सख्ती बढ़ती जा रही है। सरकार की ओर से नकल विरोधी कानून भी लागू कर दिया गया है। ताकि परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हो सकें। जेई और एई परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल समेत तीन आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि संजय धारीवाल के अलावा अनुराग पांडे और डेविड नाम का आरोपी इसमें शामिल है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) की लिखित भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक के आरोपी अनुभाग अधिकारी और भाजपा नेता सहित तीन आरोपियों को एसआईटी ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। वहीं, आरोपी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल की तलाश में एसआईटी उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एई-जेई भर्ती परीक्षा मामले में खुलासा हुआ था कि संजीव कुमार ने ही 28 लाख रुपये लेकर संजीव चतुर्वेदी को प्रश्नपत्र दिया था। इसके बाद चतुर्वेदी ने ही शिक्षक राजपाल की सहायता से प्रश्नपत्र को बाजार में उतारा था। भाजपा नेता संजय धारीवाल अभी हत्थे नहीं चढ़ पाया है। एसआईटी उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापा मार कर गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है।
Next Post

युवाओं के सपनो और आकांक्षाओं के साथ कोई समझौता नहीं: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कालसी में यमुना शरदोत्सव क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कियाI इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पेपर लीक मामले में आश्वासन दिया कि युवाओं के सपनो और आकांक्षाओं के साथ कोई […]

You May Like