अब तक आठ लाख से अधिक तीर्थयात्री चार धाम के दर्शन कर चुके हैं: पर्यटन विभाग

देहरादून : उत्तराखंड पर्यटन विभाग के मंगलवार को उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अनुसार, 22 अप्रैल को चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से 8 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों का दौरा किया है। इसमें कहा गया है कि लगभग 40 हजार तीर्थयात्री प्रतिदिन चार धामों की यात्रा कर रहे हैं और केदारनाथ यात्रा पंजीकरण संख्या प्रति दिन 30,000 से अधिक हो गई है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तीर्थों के अब तक 8 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ यात्रा के लिए दैनिक पंजीकरण का आंकड़ा 30 हजार से अधिक हो गया है। वर्तमान में लगभग 40 हजार तीर्थयात्री प्रतिदिन चार धामों के दर्शन कर रहे हैं। पर्यटन विभाग। चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शुरू हुई। इससे पहले 30 अप्रैल को केदारनाथ और बद्रीनाथ में खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रा को श्रीनगर में रोक दिया गया था. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने चारधाम यात्रा के दौरान बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर निर्देश जारी किए और अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. “केदारनाथ और बद्रीनाथ में खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर श्रीनगर पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा को रोक दिया गया है। श्रीनगर में रहने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है, और यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों से अपनी यात्रा जारी रखने की अपील की जा रही है।” जब मौसम साफ हो जाता है,” श्रीनगर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर रवि सैनी ने कहा था।
Next Post

कलस्टर स्कूल गठन को राज्य के प्रत्येक जनपद में होगी बैठकः शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून: राज्य में कलस्टर स्कूलों के गठन हेतु धरातल पर काम किया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को जनपद स्तर पर बैठक का आयोजन कर सभी पहलुओं पर विचार करने को कहा गया है, ताकि आस-पास के विद्यालयों का विलय कर कलस्टर स्कूलों का गठन किया जा सके। प्रत्येक विद्यालय […]

You May Like