चार धाम यात्रा के लिए अब तक रिकॉर्ड ​रजिस्ट्रेशन, हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू

News Hindi Samachar

देहरादून: 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए अब तक रिकॉर्ड ​रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। आंकड़ा 15 लाख पार हो गया है। 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे। 25 को केदारनाथ व 27 को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं।

केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा 5.41 लाख पंजीकरण चार धाम यात्रा के लिए अब तक 15.14 लाख से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है। केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा 5.41 लाख, बदरीनाथ के लिए 4.56 लाख, गंगोत्री के लिए 2.77 लाख, यमुनोत्री के लिए 2.40 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। केदारनाथ हेली सेवा के लिए 1 से 7 मई तक की टिकटों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

बुकिंग पोर्टल खुल चुका है आईआरसीटीसी का बुकिंग पोर्टल खुल चुका है। पहले चरण में 25 से 30 अप्रैल तक की यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है। इस बार हेली सेवा के लिए भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं। IRCTC की वेबसाइट पर ही टिकट बुक आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर ही हेली सेवा की टिकट बुक हो सकेंगे। 90 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी जबकि इमरजेंसी कोटे के तहत 10 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग ऑफलाइन की जाएगी। देहरादून से केदारनाथ के लिए सीधी हेली सेवा नहीं इस बार यात्रियों को देहरादून से केदारनाथ के लिए सीधी हेली सेवा नहीं मिल पाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने देहरादून के सहस्त्रधारा से केदारनाथ के लिए हेली सेवा शुरू करने के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन आवेदन नहीं आया। ऐसे में सीधी सेवा का लाभ इस बार यात्री नहीं उठा पाएंगे।

हेली सेवा में तीन-तीन घंटों के चार स्लाट 12 घंटे रोजाना संचालित होने वाली हेली सेवा में तीन-तीन घंटों के चार स्लाट बनाए गए हैं। जिसमें यात्रियों को उनके स्लाट के अनुसार ही सेवा मिलेगी। एक बार में एक व्यक्ति अपनी आईडी से अधिकतम छह सीटों की बुकिंग कर सकेगा, जबकि समूह में यात्रा करने वाले यात्री एक बार में 12 सीट बुक कर सकेंगे। हेली सेवा का टिकट रद्द करने पर भुगतान भी ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। केदारनाथ के लिए तीन स्टेशन से हेली सर्विस केदारनाथ के लिए तीन स्टेशन से हेली सर्विस रहेगी। गुप्तकाशी, फाटा, सिरसी से केदारनाथ। गुप्तकाशी से 3870 एक तरफ और 7740 दोनों तरफ टिकट रहेगा। इसी तरह से 2750 और 5500 जबकि सिरसी से केदारनाथ 2749 और दोनों तरफ 5498 प्रति व्यक्ति टिकट होगा।

Next Post

19 अप्रैल 2023,आज का पंचांग

-आचार्य कृष्णदत्त शर्मा धर्म: आज का पंचांग 19 अप्रैल 2023, बुधवार: राष्ट्रीय मिति चैत्र 29, शक संवत् 1945, वैशाख, कृष्ण चतुर्दशी, बुधवार, विक्रम संवत् 2080। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 06। रमजान 27, हिजरी 1444 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 19 अप्रैल सन् 2023 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, वसंत ऋतु। राहुकाल […]

You May Like