पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के लिए नेताओं की लगी होड़

News Hindi Samachar

इस दौरान ऐसी भीड़ मची कि जाली से की हुई अस्थाई बैरिकेटिंग तक टूट गई और देखते ही देखते पूर्व विधायक रामलखन पटेल के साथ कई नेता जमीन पर गिर गए।

भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में दोनों ही दलों का प्रचार लगातार चल रहा है। मंगलवार को सतना जिले की रैगांव विधानसभा के प्रचार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंहपुर पहुंचे। सिंहपुर में आयोजित उनकी आमसभा में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। मंच पर पहुंचकर कमलनाथ से मिलने नेताओं की होड़ लग गई।

आपको बता दें कि इस दौरान ऐसी भीड़ मची कि जाली से की हुई अस्थाई बैरिकेटिंग तक टूट गई और देखते ही देखते पूर्व विधायक रामलखन पटेल के साथ कई नेता जमीन पर गिर गए। वहां मौजूद अन्य लोगों ने जैसे-तैसे नेताजी को उठाया। हालांकि इससे किसी को भी कोई चोंट नहीं आई। आपाधापी देखकर खुद कमलनाथ नीचे आ गए और सबसे मुलाकात की।

दरअसल प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी।

Next Post

यूपी चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव, हाथरस, रमेश कश्यप की बेटी, लखीमपुर, सोनभद्र इत्यादि का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला उत्तर प्रदेश की हर एक महिला के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर आप बदलाव चाहती हैं तो आप इंतजार मत करिए। लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका […]

You May Like