पूर्व सीएम रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की एक घंटे बंद कमरे में हुई बातचीत, चर्चाओं का बाजार गरम

News Hindi Samachar

देहरादून: वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के घर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। उत्तराखंड कांग्रेस की दो धुरी माने जाने वाले दोनों नेताओं की मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही। बुधवार दोपहर हरीश रावत अचानक प्रीतम सिंह के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे। प्रीतम ने भी उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता एक कमरे में चले गए। पार्टी सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच वर्ष 2024 के आम चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
यह भी कहा जा रहा है कि बीते दिनों उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम दिग्गज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस में एकजुटता दिखाने के लिए सभी नेताओं को एक मंच पर आने की हिदायत दी थी। खासकर बड़े नेताओं की गुटबाजी पर लगाम लगाने की बात कही थी। सूत्रों के अनुसार यह भी तय हुआ है कि आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें पार्टी के सभी नेता एकजुटता दिखाते हुए एक मंच पर दिखाई देंगे। पार्टी में दो धुरी माने जाने वाले दोनों नेताओं का इस तरह से मिलना पार्टी के लिए तो शुभ संकेत है लेकिन कई विरोधियों को यह बात रास नहीं आई। उन्होंने इसे लेकर कई तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Next Post

सीएम धामी ने खटीमा में अस्थाई हेलीपैड का किया उद्घाटन

खटीमा (एएनआई): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को खटीमा में अस्थायी हेलीपैड का उद्घाटन कियाण् हेलीपैड का उद्घाटन करने से पहले सीएम धामी ने पूजा अर्चना की। खटीमा में लोहिया हेड पर अस्थाई हेलीपैड बनाया गया है। इससे पहले 8 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी काठगोदाम […]

You May Like