सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर आज विपक्ष का धरना

News Hindi Samachar

नई दिल्ली:  संसद से 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज देश भर में विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस के घटक दल प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को यहां विजय चौक पर विपक्षी नेताओं के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धरना प्रदर्शन जंतर मंतर के साथ ही देश की विभिन्न हिस्सों में भी किया जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि देश में बहुदलीय लोकतंत्र हो। विपक्ष की सदस्यों को सही मांग को लेकर आवाज उठाने के आरोप में संसद संसद से निलंबित किया जा रहा है।

Next Post

मुख्य सचिव ने की निगमों व स्वायत्तशासी संस्थाओं को लेकर अधिकारीयों संग बैठक

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं के कार्य-कलापों का प्रभावी ढंग से अनुश्रवण एवं उनके कार्मिकों के अधिष्ठान सम्बन्धी विषयों के समाधान के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि सार्वजनिक उद्यम एवं निगमों को 3 श्रेणियों में […]

You May Like