120 अवैध नशा के इंजेक्शन बरामद, युवक गिरफ्तार

News Hindi Samachar
हल्द्वानी: पुलिस टीम ने एक युवक से को गिरफ्तार कर उसके पास से नशा के 120 इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान रामलीला ग्राउंड पुराने मंच के पास मंगलपड़ाव से आसिफ अली पुत्र बाबू अली निवासी मोहम्मद इंदिरानगर कस्बा रिठोरा, थाना हाफिजगंज, बरेली-उत्तर प्रदेश हाल निवासी मुन्ने पुत्र हाफिज रफन के घर के पास पप्पू का बगीचा इंदिरा नगर मंगलपुरा गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 120 नशे के इंजेक्शन मिले। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया गया कि यह नशे के इंजेक्शन शकील पुत्र हाफिज खान निवासी लाल स्कूल के पास गली नंबर 18 बनभूलपुरा नैनीताल के व्यक्ति से खरीद कर लेकर आया था।
Next Post

प्रदेश में बांधों की सुरक्षा के होंगे उचित इंतजाम

देहरादून: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा केंद्रीय जल आयोग के माध्यम से बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 के प्रावधानों के बारे में संवेदनशील बनाने व बांध सुरक्षा शासन पर विचार मंथन करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति […]

You May Like