देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,336 नए मरीज

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 17,336 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 13,029 रही। वहीं, कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 27 लाख 49 हजार 056 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.59 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हजार, 284 है जो कुल मामालों का 0.20 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत दर्ज किया गया है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.01 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.98 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
Next Post

शरद पवार को केंद्रीय मंत्री ने धमकी दी : संजय राऊत

मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने शुक्रवार को कहा है कि शिंदे समूह का आंकड़ा सिर्फ कागज पर सीमित है। लोकशाही में बहुमत का आंकड़ा विधानसभा में तय होता है। जब शिंदे समूह मुंबई लौटेगा, तभी उसके सही आंकड़े का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस समय महाराष्ट्र में […]

You May Like