33वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप गूलरभोज में 22 अगस्त से

News Hindi Samachar

देहरादून: वॉटर और साहसिक स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए 33वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 22 से 25 अगस्त के बीच होने जा रही है। यह प्रतियोगिता ऊधमसिंह नगर जिले के बौर जलाशय गूलरभोज में होगी। सीनियर महिला और पुरुष वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से प्रतिभागी शामिल होंगे।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के सहयोग से हो रही इस चैम्पियनशिप में महिला और पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिला और पुरुष वर्ग के लिए कैनो स्प्रिट के1, के 2, के4, सी1,सी2, सी4 की 200,मीटर 500,मीटर 1000 मीटर और 5000 मीटर एवं महिला एवं पुरुष मिक्स्ड के2, सी2 में 500 मीटर, मास्टर महिला एवं पुरुष मिक्स में के1, सी1 में 200 मीटर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कैनो-पोलो और स्टैंडअप पैडल बोर्डिंग खेलो का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस प्रतियोगिता से राज्य में जहां वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा वहीं पर्यटन विकास में भी इस चैम्पियनशिप की अहम भूमिका होगी। सचिन कुर्वे ने बताया कि यूटीडीबी राज्य में साहसिक खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिबद्ध है।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में लगभग 500 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से चयनित प्रतिभागी गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से साहसिक खेल को बढ़ावा मिलेगा। इससे जहां राज्य में पर्यटन विकास में सहयोग होता है वहीं राज्य के बाहर से आए प्रतियोगी यहां आकर पर्यटन का लुत्फ भी उठाते हैं।

Next Post

उत्तराखंड : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अवकाश अब 19 को

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में बुधवार शाम को आदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव (प्रभारी) विनोद कुमार सुमन ने अपने देश में कहा गया है कि वर्ष 2022 के लिए घोषित अवकाशों […]

You May Like