तीन युवकों के बीच आपस में हुई मारपीट, एक युवक की मौत

News Hindi Samachar
हरिद्वार: हरिद्वार में गुरुवार की देर रात को तीन युवकों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया गया कि लोकेश व शिवलाल तथा विकास आपस में पड़ोसी हैं। देर रात वह बैठकर शराब पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। शिवलाल और लोकेश ने मिलकर विकास के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। झबरेड़ा पुलिस ने घटना के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Next Post

किंग चार्ल्स ने राष्ट्र सेवा की ली शपथ, ब्रिटेन की दिवंगत महारानी को दी श्रद्धांजलि

लंदन: ब्रिटेन के राजा चार्ल्स ने शुक्रवार को दिवंगत महारानी एवं अपनी मां एलिजाबेथ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ राष्ट्र सेवा की शपथ ली और वफादारी, सम्मान एवं प्यार से सेवा करने का संकल्प लिया। राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में चार्ल्स ने रानी को उनके परिवार […]

You May Like