चोरी की बाइक समेत आरोपित गिरफ्तार

News Hindi Samachar

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई बाइक की बरामद की है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

पुलिस के अनुसार विगत 11 नवंबर को मंगलूर निवासी ललित हरिद्वार आए थे। जहां उन्होंने अपनी बाइक हाईवे के पास स्थित गणेश राइस मिल के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वे लौट कर आए तो उनकी स्कूटी गायब थी। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने 12 नवंबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोर की तलाश शुरू की।

मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक चोरी की बाइक को बेचना चाहता है। इसके बाद पुलिस ने रेगुलेटर पुल के पास से प्रेम शंकर पुत्र काशीनाथ सिंह निवासी जमालपुर कनखल को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से चुराई गई बाइक भी बरामद कर ली। कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई है।

Next Post

इंग्लैंड ने जीता टी-20 विश्वकप का खिताब, फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

मेलबर्न: इंग्लैंड ने आईसीसी टी-20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे। स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी से एक विकेट लिया, फिर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी […]

You May Like