कैंसर अस्पताल के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति

Joshna Aswal

देहरादून:  हर्रावाला में बनने जा रहे 300 बेड के कैंसर अस्पताल के लिए शासन स्तर से 10 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। 300 बेड के कैंसर अस्पताल के लिए अपर सचिव पंकज पंवार विचारले ने आदेश जारी करते हुए स्वीकृति दे दी है। इस पर राज्यपाल ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है।

देहरादून के हर्रावाला में बनने जा रहे कैंसर अस्पताल को शकुंतला रानी सरदारी लाल ओबरॉय राजकीय मेटरनिटी कैंसर चिकित्सालय के नाम से स्वीकृत किया गया है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पंवार के कार्यालय से जारी हुए आदेश के अनुसार इस अस्पताल के निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी।

तो वहीं, राज्य सरकार की लंबित योजना है, जिसमें वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद अब काम में तेजी आएगी।

Next Post

कुंभ पर हाईकोर्ट का आदेश, श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट जरूरी

नैनीताल:  एक अप्रैल से धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी। इसके बाद ही उन्हें कुंभ में एंट्री मिलेगी। इसको लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है। साथ ही हाईकोर्ट ने कुंभ क्षेत्र में हुए अधूरे […]

You May Like