बीएसएफ ने पंजाब से 38 करोड़ की हेरोइन और जिंदा कारतूस बरामद किए

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजाब के फाजिल्का से तस्करी की जा रही करीब 38 करोड़ की हेरोइन समेत 50 जिंदा कारतूस बरामद किए। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है।

बीएसएफ ने बताया कि पंजाब के फाजिल्का से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक तस्कर की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने तस्कर के ऊपर गोलीबारी की, मगर अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकला। ये पूरी कार्यवाही मुहर जमशेर गांव के पास की गई।

बीएसएफ की 66वीं सीमांत बटालियन ने इसके बाद तस्करी कर लाई जा रही 6.370 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। इसकी कीमत करीब 38 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा 190 ग्राम अफीम और 50 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। हालांकि तस्कर को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई।

गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों में बीएसएफ ने पंजाब से 2 अलग अलग जगहों से लगभग 7 किलो हेरोइन जब्त की थी। माना जा रहा है कि पिछले दिनों में पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही को बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

Next Post

केन्द्रीय नेतृत्व से मिले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून: उत्तराखंड में घटे परीक्षा पेपर लीक मामले में बयानों के लिए सुर्खियों में रहे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली केन्द्रीय नेतृत्व से भेंट की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान समसामयिक विषयों पर भी चर्चा हुई। त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी अभय सिंह रावत ने बुधवार को […]

You May Like