मिलावटखोरों पर दर्ज होगा केस, पनीर-पापड़ के सैंपलों में मिली मिलावट

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड में मावा, पनीर और पापड़ के सैंपलों में मिलावट पाई जाने के बाद खाद्य संरक्षा आयुक्त ने नौ कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच के लिए विशेष अभियान निर्देश दिए गए हैं। खाद्य संरक्षा विभाग ने पिछले महीने यह सैंपल लिए थे।

रुद्रपुर लैब ने जांच में नौ नमूनों में मिलावट के साथ ही इन्हें अधोमानक और असुरक्षित पाया। बाजार में बिक रहा मिलावटी पनीर: जांच में फेल हुए नौ सैंपलों में से सात सैंपल खुले पनीर के हैं। मावे का भी एक सैंपल मिलावट वाला पाया गया है। जबकि पापड़ के भी एक सैंपल में मिलावट पाई गई है। खाद्य संरक्षा अधिकारियों का कहना है कि बाजार में खुला सामान खरीदने से पहले सामान चेक करना चाहिए। गड़बड़ लगने पर इसकी शिकायत करनी चाहिए।

इन कारोबारियों के खिलाफ होगा मुकदमा

1. डेन कार्बेट रिजार्ट कुमेडिया, अल्मोड़ा 2. फैडरिक राधा इन्कलेव सहस्त्रत्त्धारा, देहरादून 3. अलीशेर कुरैशी, मोथरोवाला, देहरादून 4. मुर्तजा नेहरू कॉलोनी, देहरादून 5. सुभाष चंद, वाहन संचालक 6. इरशाद रीठामंडी, देहरादून 7. इरशाद भंडारीबाग, देहरादून 8. अफजल हसन, भंडारीबाग, देहरादून 9. मुर्तजा, वाहन संचालक

Next Post

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 59 स्पा सेंटरों पर मारे छापे

देहरादून: दून के माजरा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने छापा मारकर इसका खुलासा किया है। इस मामले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के दारोगा हेमंत खंडूड़ी ने पटेलनगर कोतवाली में आरोपी दीपक, रंजीता, चरनजीत, कामिल और राहुल सिंह के खिलाफ अनैतिक व्यापार […]

You May Like