मुख्यमंत्री ने की गोवर्धन पूजा, बोले-गाय सनातन संस्कृति के साथ सभी के लिए पूजनीय

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गायों की पूजा कर प्रदेश वासियों की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गाय सनातन संस्कृति के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए पूजनीय है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को सुख, सौभाग्य व समृद्धि प्रदान करने वाली व सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली माना गया है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई दी। मुख्यमंत्री धामी ने विशेषकर प्रदेश की युवा पीढ़ी का आह्वान किया है कि वे अपनी प्रकृति-प्रेमी एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी की पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं।
Next Post

गंगोत्री धाम के कपाट हुए शीतकाल के लिए बंद

देहरादून: देवभूमि के धामों के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गए। मां गंगा के जयकारों के बीच मां गंगा की डोली मुखवा के लिए रवाना हुई। अब श्रद्धालु मां के दर्शन उनके […]

You May Like