डीएसबी परिसडीएसबी परिसर नैनीताल ने 5.0 से जीती अंतर महाविद्यालयी हॉकी पुरुष प्रतियोगितार नैनीताल ने 5.0 से जीती अंतर महाविद्यालयी हॉकी पुरुष प्रतियोगिता

नैनीताल: डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा आयोजित कुमाऊं विश्वविध्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता आयोजक डीएसबी परिसर ने 5-0 से जीत ली।

मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डीएसबी परिसर नैनीताल तथा राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के मध्य खेला गया। मैच में डीएसबी के लिए भास्कर ने तीन तथा गणेश व गौतम ने 1-1 गोल किये।

मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी जी ने दोनों टीमों को फाइनल में पहुँचने एवं डीएसबी परिसर को जीत पर बधाई दी। साथ ही उत्तम स्वास्थ्य के लिए खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने को कहा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत के साथ डीएसए के हॉकी सचिव सीएल साह, परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एलएस लोधियाल, कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा, आयोजक सचिव डॉ. संतोष कुमार डॉ. सीमा चौहान, सुनील कुमार, अनीता रावत व डॉ. रविंद्र बिलवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज कुमार ने किया।

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बीएससी के प्रथम एवं एमए अर्थशास्त्र के तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।

Next Post

घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे कार्यकर्ता: मदन कौशिक

हल्द्वानी: भाजपा की आज दो दिवसीय कार्यसमिति शुरू होने जा रही है। इसमें मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अगले 15 दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें गांव गांव जाकर हर परिवार को मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां बताई जाएंगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन […]

You May Like