मौसम बदलने से हो रहा है गले में इंफेक्शन और जुकाम, शहद के साथ ये चीज मिलाकर पाएं आराम

News Hindi Samachar

अक्टूबर आते ही मौसम बदलने लगा है. थोड़े-थोड़े ठंड का भी एहसास हो रहा है. दिन में थोड़ी गर्मी लेकिन रात में ठंड लग रही है। ऐसे में गले में इंफेक्शन और जुकाम जैसी छोटी-छोटी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. हालांकि, इनसे बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं।

सर्दी-जुकाम या गले में खराश-इंफेक्शन से बचने के लिए शहद रामबाण साबित हो सकता है. शहद में कुछ चीजें मिलाकर खाने से इस तरह की प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिल सकता है. शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ती है और कई बीमारियां दूर ही रहती हैं।

शहद में अदरक मिलाकर खाएं
गले में इंफेक्शन और जुकाम के लिए शहद और लहसुन चमत्कारिक है. बच्चे हों या बड़े शहद में लिपटी लहसुन की एक कली हर दिन खाने से इससे जल्दी आराम मिल जाएगा. लहसुन में एलिसिन पाया जाता है, जो ब्लड शुगर घटाने, कोलेस्ट्रॉल कम करने और इंफेक्शन से लडऩे में मदद करता है। लहसुन-शहद दोनों एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर हैं. इससे इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है।

शहद और मुलेठी
मुलेठी के छोटे टुकड़े चूसने से गले की खराश, इंफेक्शन, जुकाम और खांसी ठीक हो जाती है. मुलेठी में एंटी-ऑक्सिडेंट्स और एंटीबायोटिक गुण होते हैं, जो कई बीमारियों से बचाते हैं. इससे अर्थराइटिस, दर्द सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है. मुलेठी में मैग्नीशियम, कैल्शियम और बीटा कैराटीन जैसे मिनरल्स और फ्लेवोनॉइड्स भी होते हैं, जो इसे ज्यादा ताकतवर बनाते हैं। इसे शहद के साथ मिलाकर खाने से शरीर को काफी फायदे होते हैं. एक चम्मच मुलेठी के पाउडर में शहद मिलकार दिन में दो बार खाने से मौसमी बीमारियों से राहत मिलती है।

इन चीजों से भी गले की दिक्कत होगी दूर
गले में राहत देने के लिए तुलसी की पत्तियां भी कमाल की होती हैं. अगर सर्दी में आपके गले में दर्द रहता है या फिर किसी भी तरीके के संक्रमण से बोलने में भी दिक्कत हो रही है तो तुलसी के पत्ते को खाने से ये दिक्कत दूर हो जाएगी, क्योंकि तुलसी के पत्तों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो खाने से गले में काफी राहत पहुंचाने का काम करेगें. इन पत्तियों को आप कच्चा या फिर पानी में उबालकर भी खा सकते हैं। इसके अलावा गले में दिक्कत होने पर आप अदरक को चबाकर खाएंगे तो ये भी आपके लिए कारगर साबित होगा।

Next Post

साइबर हमले में पूरा आईटी सिस्टम हुआ ठप, 90 वेबसाइट रहीं बंद

सरकार का सबसे महत्वपूर्ण ई-ऑफिस पूरी तरह से रहा बंद  देहरादून। उत्तराखंड मेंसुबह अचानक हुए साइबर हमले में सूबे का पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया। सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया। सचिवालय समेत किसी भी दफ्तर में कामकाज नहीं हुआ। सीएम हेल्पलाइन से लेकर जमीनों की रजिस्ट्री […]

You May Like