दुगबाजार में युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले चार गिरफ्तार

News Hindi Samachar
बागेश्वर: दुगबाजार में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने और मारने की धमकी देने वाले 04 आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। बीती 24 अक्टूबर को वादी/चोटिल शिवम उर्फ शुभम ने थाना कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी थी, जिसमें उसने 09 नामजद आरोपितों पर दुगबाजार में सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार से वार कर गम्भीर रूप से घायल करने की तहरीर दी थी। इधर मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस बागेश्वर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आरोपितों की गिरफ्तारी किये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। इसके बाद नामजद अभियुक्तों में से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें 22 वर्षीय करन सिंह कठायत निवासी-द्यागण बागेश्वर, 20 वर्षीय नीरज कठायत उर्फ नीरु कठायत, निवासी-द्यागण बागेश्वर, 22 वर्षीय राहुल सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम गोगिनापानी बागेश्वर, 22 वर्षीय हिमांशु टंगडिंया, निवासी ग्राम अमसरकोट बागेश्वर शामिल हैं।
Next Post

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुंबई

देहरादून: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को मुंबई पहुंच गए हैं। वे मुंबई में महाराष्ट्र राजभवन में आयोजित कार्यक्रम सहित कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं। मंत्री से […]

You May Like