मुगल शासक की पौत्र वधू ने किया लाल किला पर दावा

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत लाल किले को लेकर एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। दरअसल, खुद को आखिरी मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की पौत्र वधू बताने वाली सुल्ताना बेगम ने इस पर अपना दावा किया है। इसको लेकर सुल्ताना बेगम ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक अर्जी भी दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुल्ताना बेगम के अनुसार 1857 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने जबरदस्ती तरीके से लाल किले को अपने कब्जे में ले लिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोर्ट ने याचिका की मेरिट पर बिना विचार किए ही उसे खारिज कर दिया। यह महिला मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के प्रपौत्र की विधवा होने का भी दावा करती हैं। उन्होंने कोर्ट से खुद को लाल किले की कानूनी वारिस बताते हुए इसका मालिकाना हक सौंपने का अनुरोध किया था।

दूसरी ओर कोर्ट ने सुल्ताना बेगम के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जब आपके पूर्वजों ने लाल किले पर कोई दावा नहीं किया तो अब अदालत इसमें क्या कर सकती है? कोर्ट ने यह भी पूछा कि आखिर याचिका दायर करने में इतनी देरी क्यों हुई? इसका जवाब सुल्ताना के पास नहीं था। सुल्ताना ने बताया है कि वह आखिरी मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर -द्वितीय के पोते मिर्जा मोहम्मद बेदर बख्त की पत्नी हैं। महिला ने अपनी याचिका में कहा कि ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने अवैध तरीके से लाल किले को अपने कब्जे में लिया था और उसे इसका मालिकाना हक सौंपा जाए। याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की एकल पीठ ने कहा कि 150 से अधिक वर्षों के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया गया और इसका कोई औचित्य नहीं है।

Next Post

बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है: हरीश रावत

देहरादून। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुटी हुई हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पार्टी से नाराजगी जताते हुए विश्राम लेने की बात कही है। हरीश रावत ने ‘चुनाव रूपी समुद्र‘ हैशटैग […]

You May Like