तंबाकू के सेवन से शरीर का पूरा तंत्र होता है प्रभावितः डॉ. प्रदीप

News Hindi Samachar

देहरादून। धूम्रपान और तंबाकू के इस्तेमाल से न केवल कुछ प्रचलित बीमारियां ही होती हैं बल्कि इससे शरीर के पूरे तंत्र पर दुष्प्रभाव पड़ता है। यह बात डॉ प्रदीप अग्रवाल एसोसिएट प्रोफेसर एम्स ऋषिकेश ने उत्तराखंड तंबाकू फ्री कोलेएशन (यूटीएफसी) की रिव्यू मीटिंग के दौरान अपने वर्चुअल प्रजेंटेशन के दौरान कही। इस मौके पर यूटीएफसी गतिविधियों के प्रस्तुतिकरण के साथ ही उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त बनाने को लेकर भविष्य की रणनीति पर गहन चर्चा की गई।

देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र स्थित एक होटल में बालाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में यूटीएफसी की त्रैमासिक रिव्यू मीटिंग एससी बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संस्थान की स्टेट प्रोग्राम मैनेजर ममता थापा ने यूटीएफसी की त्रैमासिक गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण दिया। मीटिंग में वर्चअल रूप से जुड़े यूनियन साउथ एशिया नई दिल्ली के डिप्टी रीजनल डायरेक्टर डॉ. राना जे सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा तंबाकू मुक्त बनाने की मुहिम को शहरों के अलावा ग्रामीण स्तर पर चलाये जाने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पड़ौसी राज्य हिमाचल प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर तंबाकू के खिलाफ चलाये जा रही मुहिम के अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं। डॉ. राना ने पर्यावरण और वायु प्रदूषण के क्षेत्र में कार्य कर रहीं सामाजिक संस्थाओं और बुद्धिजीवियों को इस मुहिम में सहयोगी बनाये जाने पर जोर दिया।

Next Post

अटल जी के नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखाः अग्रवाल

ऋषिकेशे। अटल देश के ऐसे नेता थे जो करोड़ों-करोड़ लोगों के आदर्श व प्रेरणा स्रोत रहे। उनके क्रांतिकारी विचारों को आत्मसात कर उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश के नव निर्माण में अपना सम्पूर्ण योगदान देने के लिए हम सभी को संकल्पित होना होगा। उक्त बात आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष […]

You May Like