जमीन धोखाधड़ी में भू-माफिया गिरफ्तार

News Hindi Samachar

हरिद्वार। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर की चर्चित 56 बीघा जमीन धोखाधड़ी के मामले में एसटीएफ की एक टीम ने बागपत निवासी यशपाल तोमर को गिरफ्तार किया है। भू माफिया यशपाल तोमर की गिरफ्तारी की सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम भी उससे पूछताछ के लिए हरिद्वार पहुंच रही है।

ज्वालापुर की चर्चित की 56 बीघा जमीन मामले में दिल्ली निवासी गिरधारी लाल ने पिछले दिनों एक मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराया था। इसमें आरोप था कि यशपाल तोमर उस पर जमीन नाम करने का दबाव डाल रहा है। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच उत्तराखंड एसटीएफ को सौंपी गई थी। एक टीम आरोपी यशपाल तोमर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर हरिद्वार ले आई है। ज्वालापुर कोतवाली में उससे पूछताछ की जा रही है। बागपत के रहने वाले यशपाल तोमर का विवादित जमीनों से पुराना नाता है। बताया जाता है कि हरिद्वार से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के जेवर तक उसकी करोड़ रुपए की जमीनें हैं।

Next Post

भाजपा के ‘सांप्रदायिक चेहरे’ को उजागर करें: प्रमुख स्टालिन

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी शहरी निकाय चुनावों में जीत के लिए उत्साह के साथ काम करने और 2011-21 के दौरान अन्नाद्रमुक के कार्यकाल में राज्य के लोगों द्वारा किये गये ‘संघर्ष’ की याद दिलाई। स्टालिन […]

You May Like