देश में वित्त प्रबंधन में हरियाणा अव्वल

News Hindi Samachar

चंडीगढ़। पंचकूला में वित्त भवन के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में वित्त प्रबंधन में हरियाणा अव्वल है। वित्त विभाग किसी भी सरकार के लिए वैसे ही काम करता है जैसे शरीर के लिए हृदय। प्रदेश का वित्त जनता का वित्त है, हम केवल उसके प्रहरी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष हम बजट बनाते हैं। आय और खर्च में संतुलन बनाते हैं। कोविड में आय कम होने पर भी हमारा थ्पेबंस क्मपिबपज सीमित रहा। हमने केंद्र सरकार की ऋण सीमा के अंदर हमारा ऋण रखा।

मनोहर लाल ने कहा कि विकास शुल्क के मुद्दे पर विपक्ष लोगों को बरगला रहा है। ये 2018 में बढ़ाया गया था, लेकिन विपक्ष आज इसकी गणना ही गलत कर रहा। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्था के लिए निकायों को मजबूत करना होगा।

Next Post

केंद्रीय एजेंसियां माफिया की भांति भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों को बना रही हैं निशाना: संजय राउत

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां माफिया की तरह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं जिन्होंने उनके झूठ को उजागर किया है। राउत ने यहां […]

You May Like