टीएचडीसीआईएल के रक्तदान शिवि में 102 लोगों ने किया रक्तदान

News Hindi Samachar

टिहरी। टीएचडीसीआईएल की ओर से भागीरथीपुरम चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 102 महिला और पुरुष कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

बुधवार को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथी पुरम के सौजन्य एंव आईएमए ब्लड बैंक के सहायोग से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ परियोजना के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने किया। परियोजना निदेशक ने कहा कि रक्तदान महादान है,एक स्वास्थ्य व्यक्ति को समय-समय पर जरूर रक्तदान करना चाहिए। कहा आपका दिया हुआ रक्त किसी का जीवन बचा सकता है, शिविर में 102 लोगों ने रक्तदान किया। टिहरी बांध परियोजना के कर्मचारियों के अलावा सीआईएसएफ के जवानों ने रक्तदान में बढचढ़ कर प्रतिभाग किया। परियोजना निदेशक ने रक्तदान करने वालों का आभार जताया। मौके पर महाप्रबन्धक(पीएसपी) एसएस पंवार, महाप्रबन्धक नियोजन संदीप कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबन्धक डॉ. एएन त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नमिता डिमरी, डॉ. आरएसके श्रीवास्तव, हिमांशु असवाल, मनबीर सिंह नेगी, आरडी मंमगाई, पुरुषोतम जोशी, सुरेश , प्रकाश डोभाल, चन्दवीर सिंह नेगी, संजय रावत, लक्ष्मण नेगी, आनन्द अंथवाल सहित भारी संख्या में परियोजना के कर्मचारी मौजूद थे।

Next Post

भाजपा ने स्थापना दिवस पर दून में निकाला रोड शो, सीएम धामी भी हुए शामिल

देहरादून। भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून में शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ। देहरादून जीएमएस रोड पर मौजूद चौधरी फार्म हाउस में भव्य कार्यक्रम में संबोधन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून में सुनील उनियाल गामा सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जीएमएस रोड […]

You May Like