पटना। उत्तर प्रदेश पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आ गए हैं। चार राज्यों में बीजेपी ने वापसी की है। इसेक साथ ही पंजाब में आप ने क्लीन स्वीप किया है। चुनाव की बात जब भी होती है और वोटिंग का वक्त आता है ईवीएम का जिन्न बाहर निकल आता है। चुनाव तक सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन काउंटिंग से ठीक पहले अखिलेश यादव ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। बाद में परिणाम आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस विवाद में कूद पड़ीं। जिसके बाद से ईवीएम को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है। ममता बनर्जी के इस बयान पर बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने पलटवार किया है।
ममता बनर्जी के बयान पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी क्या सोचती हैं पता नहीं, अपनी जीत पर उन्होंने कहा ये जनादेश है। उनकी जीत जनादेश है और दूसरी पार्टी की जीत जनादेश नहीं, लोकतंत्र में जनादेश का रिफ्लेक्शन कैसे पता चलेगा ये ममता बनर्जी से ही पूछना चाहिए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी नतीजों के बाद ईवीएम के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ईवीएम की लूट हुई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को निराश नहीं होना चाहिए और उन्हें ईवीएम मशीनों की फॉरेंसिक जांच करानी चाहिए। अखिलेश यादव का वोट प्रतिशत इस बार 20ः से बढ़कर 37ः हुआ है। ममता बनर्जी ने इसके साथ ही भाजपा पर चुनावी मशीनरी का उपयोग करके वोट लूटने का आरोप भी लगाया। भाजपा को परास्त करने के लिए विपक्षी गठबंधन के अपने आह्वान को दोहराते हुए बनर्जी ने कहा कि ‘‘बेकार बैठे’’ रहने और कांग्रेस का इंतजार करने का कोई फायदा नहीं है।