नेत्र महाकुम्भ 11 मार्च से, एक लाख लोगों के जीवन में आएगा उजियारा

News Hindi Samachar

हरिद्वार। सक्षम के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. संतोष करलेती ने बताया कि संस्था सक्षम की ओर से हरिद्वार महाकुंभ के अंतर्गत नेत्र कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 1 लाख से ज्यादा मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें चश्मे उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। संस्था की ओर से 7 नेत्र चिकित्सालय में अपने केंद्र बनाए जाएंगे जरूरतमंद मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी बड़े पैमाने पर इस महा आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस आयोजन के लिए सात स्थानों स्वामी विवेकानंद मेडिकल हेल्थ मिशन अवधूत मंडल, हंस फाउंडेशन नेत्र चिकित्सालय बहादराबाद, दिव्य प्रेम सेवा मिशन चंडी घाट, शांतिकुंज, नीलकंठ नेत्रालय कनखल, ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय तथा पंतद्वीप में केंद्र बनाए गए हैं।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहाकि देश के उत्कृष्ट नेत्र विशेषज्ञ मरीजों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने आएंगे। सक्षम के जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि यह महाकुंभ 11 मार्च से 27 अप्रैल तक चलेगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस दौरान उत्तराखंड प्रांत सचिव ललित पंत, पश्चिम क्षेत्र के संगठन मंत्री चंद्रशेखर, ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉ. संजय गुप्ता, सक्षम के सचिव कपिल रतूड़ी, प्रांत प्रचार प्रमुख आनंद प्रकाश मेहरा, शिव रामकृष्ण व कमल पंत आदि मौजूद रहे।

Next Post

आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं ने चमोली में ग्लेशियर से आई आपदा पर किया शोध शुरु

हरिद्वार। चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा के बाद आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं ने इस घटना पर अपनी रिसर्च शुरू कर दी है। आपदा के कारणों का पता लगाने में जुटे शोधकर्ता इस त्रासदी पर चिंतित हैं और भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए बारीकी […]

You May Like