प्रधानमंत्री मोदी आज प्रवासी भारतीय सम्मेलन आधिकारिक का उद्घाटन करेंगे

News Hindi Samachar

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी सोमवार को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली इस सम्मलेन में मुख्य अतिथि, जबकि सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे।

प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट किया था, कल नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर जीवंत शहर इंदौर जाने को उत्साहित हूं। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि इस साल सम्मेलन का विषय है प्रवासी भारतीय : अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन चार साल के अंतराल के बाद पहली बार भौतिक रूप से आयोजित किया जा रहा है और करीब 70 देशों के 3,500 से ज्यादा भारतवंशियों ने इसमें हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराया है। इससे पहले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित किया गया था।

Next Post

चमोली के पहाड़ी शहर को भूमि धंसने के मद्देनजर 'सिंकिंग जोन' किया घोषित

उत्तराखंड के चमोली जिले के पहाड़ी शहर- जोशीमठ को कई घरों, सड़कों और अन्य इमारतों में दरारें पड़ने के साथ लगातार भूमि धंसने के मद्देनजर ‘सिंकिंग जोन’ घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर राज्य सरकार के अधिकारी इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए हैं, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल […]

You May Like