ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार और बच्चा घायल

News Hindi Samachar

ऋषिकेश: ऋषिकेश -हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटी सवार के ट्रक की चपेट में आ आने के कारण स्कूटी सवार सहित एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां पर मौजूद लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

रविवार की सुबह 11.00 बजे हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश भरत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में पार्किंग के लिए एचआर नंबर का खाली ट्रक आ रहा था, जब अचानक हरिद्वार मार्ग पर एक निजी क्लीनिक के सामने ट्रक की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार महिला और बच्चा घायल हो गया।

उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक के चालक मिंदर सिंह निवासी होशियारपुर पंजाब को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है जिसकी जांच की जा रही है। घायलों की पहचान की जा रही है।

Next Post

मुख्यमंत्री योगी ने प्रकाशपर्व दीपावली पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकाशपर्व दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्रीराम से उनकी सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है। रविवार को अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली का पर्व भारत की सनातन धर्म की परम्परा […]

You May Like