ठेला व्यापारी को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा, तहरीर सौंपा

News Hindi Samachar
खटीमा: नगर के मेलाघाट रोड में एक फल ठेला व्यापारी को नशीला पदार्थ खिलाकर 10-15 हजार की नगदी लूटने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बेहोश व्यापारी का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस को सौंपी तहरीर में वार्ड संख्या 4, इस्लामनगर निवासी सीमा ने कहा है कि रविवार की रात करीब नौ बजे उसके पति नूर मोहम्मद को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नशीला पदार्थ देकर करीब 10 से 15 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के बाद उसने अपने पति को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कहा है कि वह गरीब महिला है और उसके पति फल का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस मामले में अस्पताल में फल व्यापारी अली अहमद, आबिद, चांद अंसारी ने बताया कि वह मेलाघाट रोड में फल का ठेला लगाता है। जो रात नौ बजे गोदाम में फल रखने जा रहा था। बताया कि बाजार चौकी पुलिस को तहरीर दे दी है।
Next Post

अंकिता हत्याकांड: आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई टली, पांच जनवरी को होगा फैसला

देहरादून: अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से संबंधित मामले की मंगलवार को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोटद्वार में सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख पांच जनवरी तय कर […]

You May Like