पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला तस्कर, लंबे समय से थी तलाश

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ी लेडी चरस तस्कर के नाम से मशहूर मुन्नी को आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के उसी के घर से धर दबोचा। महिला के पास से पुलिस को 100 ग्राम से अधिक चरस बरामद हुई है। पुलिस को इस महिला तस्कर की काफी समय से तलाश थी।

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस में वैसे तो नशे का कारोबार काफी फैला हुआ है लेकिन पुरुष नशा तस्करों के बीच एक ऐसा नाम भी लंबे समय से चर्चाओं का विषय बना हुआ जिसे आज तक ज्वालापुर पुलिस कभी गिरफ्तार नहीं कर पाई। यह नाम है मुन्नी उर्फ शहाना निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर। नशे की इस महिला सौदागर को पकड़ने के लिए कोतवाल ज्वालापुर ने रेल चौकी इंचार्ज को काम पर लगाया था लेकिन बेहद शातिर होने के कारण पुलिस को भी मुन्नी को पकड़ने में कई दिन का समय लग गया। पुलिस ने शातिर मुन्नी को उसके घर से 100 ग्राम चरस के गिरफ्तार किया है जिसके बाद पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Next Post

स्व. कमल जोशी की रचनाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर: विस अध्यक्ष

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि स्व. कमल जोशी की फोटोग्राफी और रचनाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सांस्कृतिक धरोहर है। नगर निगम टाउन हॉल में स्वतंत्र फोटोग्राफर पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट स्व. कमल जोशी की पुण्यतिथि पर बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण […]

You May Like