बिजली का करंट लगने से मजदूर झुलसा, हालत गंभीर

ऋषिकेश: ऋषिकेश में निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर करंट लगने से झुलस गया। मजदूर की हालत गंभीर है।

राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह चंद्रभागा निवासी विक्रम समोदर (32) पुत्र अशोक समोदर चंद्रभागा में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सरिया उठाकर रख रहा था।

इसी दौरान सरिया बिजली के तार से छू गयाा, जिससे विक्रम बिजली का करंट लगने से झुलस गया। उसे उसके साथी उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाए, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया है।

Next Post

प्रधानमंत्री ने नैनीताल में कार के नदी में बह जाने से पर्यटकों की मौत पर जताया दुख

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के नैनीताल में एक कार के नदी में बह जाने से पर्यटकों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट संदेश में कहा, “नैनीताल जिले में हुए हादसे से आहत […]

You May Like