राज्य में खंगाले जायेंगे सरकारी जमीन के 70 से 80 साल पुराने रिकॉर्ड: मुख्य सचिव डॉ. संधू

News Hindi Samachar

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने सभी जिलाधिकारियों को उन सरकारी जमीनों के पिछले 70 से 80 साल पुराने रिकॉर्ड खंगालने के निर्देश दिए हैं, जिन पर विवाद और आपत्तियां हैं। उन्होंने सरकारी जमीनों को चिन्हित कर उनका रिकार्ड दुरुस्त करने के लिए टीमें गठित करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव सोमवार को सचिवालय में सरकारी संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के संबंध में सभी जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ले रहे थे. उन्होंने जिलाधिकारियों को सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस कार्य में आ रही समस्याओं की भी जानकारी ली।

उन्होंने इनके निराकरण के लिए सुझाव भी मांगे

उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए डिजिटल मानचित्र तैयार किया जाए। उन्होंने कहा, फोटो और वीडियो के जरिए अतिक्रमण रोकने के लगातार प्रयास किए जाएं। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु और अपर सचिव नितिन भदोरिया समेत सभी जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे. हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण न हो सीएस ने कहा, सरकारी जमीन से एक बार अतिक्रमण हटने के बाद ऐसी व्यवस्था की जाये कि दोबारा उस पर अतिक्रमण न हो. जिस सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं है, उसे बरकरार रखने के लिए सीमांकन आदि का कार्य पूरा कर लिया जाए। जिस जमीन पर अतिक्रमण हुआ है उसे खाली कराया जाए।

Next Post

केदारनाथ धाम में भतूज मेले को लेकर भारी उत्साह

रुद्रप्रयाग: रक्षा बंधन से एक दिन पहले श्री केदारनाथ धाम में भतूज यानी अन्नकूट उत्सव मंगलवार अर्ध‌ रात्रि पश्चात धूमधाम से मनाया जायेगा। बीकेटीसी द्वारा दानीदाता के सहयोग से केदारनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों को […]

You May Like