पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को बीएसएफ ने किया नाकाम, ड्रोन घुसपैठ की कोशिश

News Hindi Samachar

चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया। यह जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

अधिकारी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार रात ड्रोन देखा और उसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की। बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान मार गिराया गया ड्रोन शनिवार सुबह लखना गांव के एक खेत से बरामद किया गया।

बीएसएफ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले के लखना गांव में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। एक बार फिर, पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है।

Next Post

जी20 शिखर सम्मेलन से पहले विदेशी प्रतिनिधियों का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से किया स्वागत

देहरादून: जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे ब्राजील के तीन प्रतिनिधिमंडल सदस्यों का स्थानीय परंपराओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अतिथियों का स्थानीय संस्कृति एवं लोक परंपराओं द्वारा ढोल दमाऊ के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया। शुक्रवार को उत्तराखंड के […]

You May Like