पूर्व एसडीएम के घर लाखों की चोरी

News Hindi Samachar

हल्द्वानी: चोरों ने रिटायर्ड एसडीएम के घर में धावा बोल दिया। चोर वहां से हजारों की नगदी समेत लाखों के स्वर्णाभूषण ले उड़े हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

जानकारी के अनुसार जजफार्म के ब्लॉक सी-41 में रिटायर्ड एसडीएम एसटीएफ रावत का मकान है। उनके बच्चे बाहर रहते हैं। जबकि उन्होंने देखरेख के लिए चार-पांच साल से नौकर-नौकरानी रखे हुए हैं। जिन्हें घर के आगे वाला कमरा दिया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात रिटायर्ड एसडीएम खाना खाने के बाद सो गए। प्रात: जब उठे तो देखा कि घर का सारा सामान फैला हुआ है और चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है। चोर अंदर के कमरे में रखी अटैची का लॉक तोडकर उसमें से 40 हजार की नगदी के साथ ही लाखों रूपये के स्वर्णाभूषण ले उड़े। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में मुुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। रिटायर्ड एसडीएम के घर में सीसीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस अन्य घटनाओं की तरह इस बार भी सीसीटीवी फुटेज के बारे में जानकारी लेने लगी। लेकिन कैमरे लगे न होने से पुलिस कर्मियों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई।चोरी के इस मामले में पुलिस की शक की सुई नौकर-नौकरानी पर भी घूम रही है। बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों घर के आगे वाले कमरे में सोये हुए थे। लेकिन उन्हें न तो चोरी की भनक लगी और न ही ताले तोडने या किसी के आने की आहट ही सुनाई दी। इसके चलते पुलिस की शक की सुई दोनों की तरफ घूम रही है। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुट गई है।

Next Post

आबकारी विभाग ने सात लाख की शराब पकड़ी

रुद्रपुर: जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देशन में टीम ने गदरपुर के मोतीपुर गांव से तस्करी कर हरियाणा से ट्रैक्टर ट्राली में उत्तराखंड लाई जा रही 7 लाख रुपए की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मौके से ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए […]

You May Like