संत रविदास की जयंती पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

News Hindi Samachar
नई दिल्ली : आज संत रविदास जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। संत रविदास प्रसिद्ध भक्‍त कवि मीराबाई के गुरु थे। प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास के महान् संदेशों का स्मरण करते हुए उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराया। मोदी ने कहा कि संत रविदास का अनुसरण करके ही गरीबों की सेवा और सशक्तिकरण की योजना को कार्यरुप देना संभव हो पाया है। संत रविदास का जन्म काशी में 1398 में माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। 5 फरवरी यानी आज संत रविदास जयंती है, जिसे देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है।
Next Post

अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार ने परिवहन व्यावसायियों की समस्या सुन, दिए निराकरण के निर्देश

हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी.एल. शाह ने परिवहन व्यावसायियों की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में एक बैठक की। इस दौरान परिवहन कुम्भ नगरी हरिद्वार में परिवहन संबंधी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुईI वहीं पार्किंग की व्यवस्था समेत शहर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने को लेकर […]

You May Like